बनाया राहत फंड, ड्यूटी के साथ सहयोग भी कर रही सीएमओ

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोविडकाल (Covid-19) में अपनी ड्यूटी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई प्रकार से सहयोग भी किया जा रहा है। आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) और उनके कर्मचारियों ने निजी स्तर पर राशि एकत्र करके दो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में भेंट किये हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की प्रेरणा से नपा की टीम ने यह सराहनीय कार्य किया है। भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने सीएमओ और नपा कर्मचारियों के इस कार्य पर उनका आभार व्यक्त किया है। केवल पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर ही नहीं सीएमओ हेमेश्वरी पटले अन्य कई प्रकार से भी लोगों की मदद कर रही हैं।

IMG 20210521 WA0030

जब उनको सूचना मिली कि एलकेजी कालोनी के पास सोनासांवरी नाका क्षेत्र में दो परिवार राशन नहीं होने से परेशान है तो उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को भेजकर अपने खर्च पर दो परिवारों के लिए राशन भिजवाया। बता दें कि सीएमओ श्रीमती पटले ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर एक राहत फंड भी बनवाया है, जिसे गरीब लोगों को राशन व कर्मचारी के इलाज के जरूरत के लिए उपयोग में लाया जाएगा। इस राहत फंड से एक कर्मचारी को मदद भी की जा चुकी है। जब उनको जानकारी मिली कि कर्मचारी के परिजन की तबीयत खराब है, तत्काल उनको नर्मदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया और उसके इलाज के लिए 30 हजार रुपए भिजवाए।

IMG 20210521 WA0021

इसी तरह से एक बुजुर्ग व्यक्ति सब्जी लेकर बैठा था, सीएमओ श्रीमती पटले ने जब उनको मायूस बैठे देखा तो उनसे पूछताछ की। उक्त बुजुर्गवार के पास बेचने के लिए पालक की सब्जी थी, पूछने पर बताया कि इसकी कीमत 100 रुपए है, श्रीमती पटले तत्काल दो सौ रुपए देकर उनको घर जाने को कहा, और खरीदी गयी पालक एक जगह दान कर दी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!