इटारसी। गांधी परिवार (Gandhi Family) की बहू और पत्रकार मुकेश गांधी ( Mukesh Gandhi) की पत्नी श्रीमती कीर्ति गांधी (Kirti Gandi) का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उनकी अंतिम यात्रा रविवार 30 अगस्त को गांधी निवास गांधी स्टेडियम के पास से शांति धाम श्मशान घाट गोकुल नगर खेड़ा के लिए प्रातः 10:00 निकाली जाएगी।