- निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक अनुपस्थित एवं बच्चों की शैक्षणिक योग्यता संतोषजनक नहीं
नर्मदापुरम। जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिह बिसेन (District Education Officer Shatrunjay Singh Bisen) ने शनिवार को सोमलवाड़ा (Somalwada) एवं रोहना (Rohana) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। रोहना के स्कूल में कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये जाएंगे।
सोमलवाड़ा के स्कूल में निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक अवकाश पर एवं 09 शिक्षक उपस्थित मिले। श्री बिसेन ने प्राचार्य को निर्देश दिये कि वे गत वर्ष का परीक्षा परिणाम विषयवार कक्षावार प्राचार्य कक्ष की दीवार पर लगायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी शिक्षक गत वर्ष के परीक्षा परिणाम से 10 प्रतिशत अधिक परिणाम देें। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में इसकी प्रविष्टी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान 103 छात्रों में से मात्र 72 छात्र उपस्थित थे। परिसर में पर्याप्त साफ सफाई नहीं थी एवं टॉयलेट्स गंदे पाये गये। श्री बिसेन ने टॉयलेट एवं स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये।
उन्होने मौके पर ही कक्षा 10 वी के विज्ञान विषय की गृह कार्य की कॉपी जांची। श्री बिसेन ने 07 सितंबर तक परिसर में व्हालीवॉल (Volleyball), कबड्डी (Kabaddi) एवं बेडमिंटन (Badminton) का ग्राउड तैयार कराके इसकी फोटो भेजने के निर्देश दिये। श्री बिसेन ने स्कूल में एक अतिरिक्त कक्ष की मांग को देखते हुए संबंधित शाखा से राशि की मांग कर अतिरिक्त कक्ष बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने टाइम टेबल जो प्राचार्य की अलमारी में बंद था उसे निकाल कर दिवार पर चस्पा करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया जिस पर नाराजगी व्यक्त कर श्री बिसेन ने सभी विषयवार शिक्षकों को 15 दिवस में बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधार कर इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को प्रेषित करनें के निर्देश दिए।
बिसेन ने प्रात: 10:50 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोहना का आकस्मिक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करते हुए दो शिक्षक राहुल पूसे (Rahul Pusey) एवं सुरेन्द्र कुमार गौर (Surendra Kumar Gaur) द्वारा हस्ताक्षर करना नहीं पाया गया। प्राचार्य शशि कुमार गौर (Shashi Kumar Gaur) ने बताया कि इनका अवकाश का आवेदन था लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं कर पाये। श्री बिसेन ने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्राचार्य ने जानबूझकर सीएल दर्ज नहीं की। वहीं शिक्षक केके पटेल अनुपस्थित पाये गये तथा नवीन प्रकाश (Naveen Prakash), राकेश सराठे (Rakesh Sarathe), श्रीमती चित्रा टिकारिया (Mrs. Chitra Tikariya) एवं श्रीमती शैलबी पंवार (Mrs. Shelby Panwar) को एफएलएन के प्रशिक्षण पर जाना बताया गया।
स्कूली बच्चों से पाठ्यपुस्तक से संबंधी सवाल पूछे गये जिनका जवाब छात्र नहीं बता पाए। निरीक्षण के दौरान पाया कि बच्चों की विज्ञान एवं भूगोल की उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांची गई जिसका शिक्षकों को तीन दिवस में संतोषजनक जवाब देने के निर्देश दिये गये। छात्रों का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक नहीं पाया। श्री बिसेन ने शिक्षक राहुल पूसे के लिए निर्देश दिये कि उनके द्वारा कक्षा 9 वी में गणित का अध्यापन व्यवस्थित रूप से करायें।