सतरस्ता पर रैली एवं आमसभा में वक्ताओं ने रोकी सुविधाएं देने की मांग की

Post by: Rohit Nage

Speakers in the rally and public meeting on Satrasta demanded to stop the facilities.

नर्मदापुरम। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 31 अगस्त 2024 को आरक्षण का लाभ अन्य वंचितों को भी दिये जाने के समर्थन में व वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली बस, रेल, अस्पताल आदि सुविधाओं की बहाली व मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) द्वारा आरक्षण दिये जाने के संबंध में वर्ष 2016 से रोकी पदोन्नति की बहाली हेतु स्पीक संस्था (Speak Organization) जिलाध्यक्ष कृष्ण देवनारायण त्रिपाठी (Krishna Devnarayan Tripathi) के मार्गदर्शन में सतरस्ता पर रैली व आमसभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ( Former MLA Girija Shankar Sharma), केके थापक (KK Thapak) पूर्व शासकीय अधिवक्ता, डॉ. प्रशांत जैन (Dr. Prashant Jain), गुंजन जैन (Gunjan Jain) सहायक संचालक उद्योग विभाग, अरूण दीक्षित (Arun Dixit), पं. जगदीश मिश्रा (Pt. Jagdish Mishra) जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा नर्मदापुरम, केके शर्मा जिलाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी अधिकारी स्पीक संस्था, आशुतोष भार्गव जिलाध्यक्ष कार्यालय सहायक संस्था, आरएस बोहरे नर्मदा महाविद्यालय, सुरेश रघुवंशी, एचके वर्मा सचिव एवं संभागीय अध्यक्ष जगदीश मिश्रा, एस के शर्मा ,ओपी सैनी, अरविंद तिवारी जिलाध्यक्ष लिपिक संघ, अमरीश दुबे अनुविभाग अध्यक्ष, हरि सिंह चौहान समाज सेवी, मनोज भारद्वाज, संतोष शर्मा, सौरभ तिवारी, डॉ. संजीव शर्मा, अकरम खान, आरएस रैकवार, ओपी तिवारी, चूणामणि मिश्रा, सुरेश शर्मा, पीसी चौरे, केके यादव, अभिमन्यु राजपूत, अमित जैसवाल, जितेन्द्र रैकवार, राजेश यादव, डॉ.मयक तोमर एवं अन्य पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!