सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के महानिदेशक ने की विद्यार्थियों से बात

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश के गांव-गांव में सामुदायिक नेतृत्व खड़ा करने सरकार ने जन अभियान परिषद् द्वारा प्रारंभ किया सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के महानिदेशक एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन बीआर नायडू ने नर्मदापुरम जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की केसला विकास खंड की कक्षा के निरीक्षण किया।

इस दौरान श्री नायडू ने छात्रों से सीएमसीएलडीपी पाठयक्रम से जुडऩे के बाद अपने जीवन में आये सामाजिक बदलाव तथा नेतृत्व क्षमता विकास बढऩे के बारे में उनके अनुभव पूछे जिस पर उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। श्री नायडू ने समाज हित को सर्वोपरि रख समाज के अंतिम छोर तक शासकीय योजनाओं को पहुंचाने का एक सशक्त जरिया इन विद्यार्थियों को बताया।

इस अवसर पर संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी, जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, ब्लॉक समन्वयक केसला अनिल बोवड़ेे, छात्र एवं मेंटर्स सुमन सिंह, कन्हैया सराठे, राकेश भट्ट, अजय मेहरा, त्रिलोक चंद्र मनवारे उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!