इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Old Age Day) पर रोटरी क्लब (Rotary Club) द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उनका सम्मान किया।
आश्रम में 100 वर्ष की अम्मा रामकली बाई सोनी, बरमान नरसिंहपुर (Barman Narsinghpur) निवासी का विशेष तौर पर सम्मान किया और उनके हालचाल पूछे। अम्मा ने बताया कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन नवनीत कोहली ने कराया है। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष से कहा बेटा इसी तरह बने रहना, जुग जुग जियो। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle), सामाजिक कल्याण अधिकारी शिखा मालाकार (Social Welfare Officer Shikha Malakar), रोटरी क्लब के सदस्य और वृद्धाश्रम के संचालक नवनीत कोहली व अन्य मौजूद थे।