बनखेड़ी। आबकारी बल पिपरिया (Excise Pipariya) द्वारा बनखेड़ी क्षेत्र के ग्राम पलिया पिपरिया के पास दुधी नदी के किनारे 615 किलो ग्राम महुआ लहान और 65 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम किए । आबकारी प्रभारी नीलेश पवार (Nilesh Pawar) द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व आबकारी विभाग द्वारा कुचबंदिया मोहल्ला अंबेडकर वार्ड पिपरिया में 03 प्रकरण कायम करके 09 लीटर कच्ची शराब जब्त की ।राजेश कुचबंदिया ,विमल सिलावट,धन्नलाल अहिरवार के विरुद्ध प्रकरण कायम किए गए।जब्त सामग्री का मूल्य 42,000/- रूपये है। अवैध शराब निर्माताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।