श्री गुरु गोविन्द सिंघ प्रकाशोत्सव के तहत नगर कीर्तन निकाला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री गुरु गोविन्द सिंघ के प्रकाश पर्व (Prakash Parv of Shri Guru Govind Singh) के अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Gurudwara gurusingha sabha) में अनेक धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। आज रविवार को नगर कीर्तन के रूप में प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर रेस्ट हाउस, सूरजगंज, मालवीयगंज, चामुंडा चौराह होकर वापस गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुई।
सोमवार, 18 जनवरी को रात्रि 8 से 10 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार सजाया जाएगा और उसके उपरांत गुरु का लंगर होगा। 19 को रात 8 से 10 बजे तक हजूरी जत्था भाई अजीत सिंघ के रूपेन्द्रपाल सिंघ और भाई सतनाम सिंघ पटियाला वाले का कीर्तन, 20 को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ की समाप्ति, कीर्तन दरबार के बाद गुरु का लंगर और रात 8 से 19:30 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!