होशंगाबाद। नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के मुख्य आयोजन में सेठानी घाट (Sethani Ghat) के आसपास ड्रोन उड़ाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के अनुसार भगवानदास पिता नर्मदा प्रसाद कोरी 48 वर्ष, निवासी छोला मंदिर के पास भोपाल पर सेठानी घाट पर बने मंच के ऊपर काफी तेज रफ्तार से ड्रोन मशीन उड़ाकर वहां उपस्थित वीआईपी एवं अन्य आमजन के जीवन को संकट में डालने पर उपनिरीक्षक सुनील ठाकुर (Sub Inspector Sunil Thakur) की ओर से थाना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।