होशंगाबाद। जिले के चार आदतन अपराधियों को कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा होशंगाबाद एवं सीमावर्ती जिलो की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना होशंगाबाद अंतर्गत सुरेन्द्र आत्मज कैलाश कुचबंदिया उम्र 25 वर्ष निवासी बालागंज होशंगाबाद, पवन वर्मा आत्मज भीका वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर ग्वालटोली होशंगाबाद, थाना इटारसी अंतर्गत विजय उर्फ गोलू आत्मज कैलाश सोनकर उम्र 34 वर्ष निवासी न्यास कॉलोनी इटारसी एवं प्रीतम मेहरा आत्मज रामदास उम्र 32 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला इटारसी को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।