इटारसी। चूनावाला साहू परिवार इटारसी द्वारा बांद्राभान स्थित लक्ष्मीबाई कोदूलाल साहू रेवा संगम धर्मशाला बांद्राभान में रामसत्ता एवं भंडारे का दो दिवसीय आयोजन 18 एवं 19 नवंबर को किया जा रहा है।
परिवार के रमेश के साहू ने बताया कि 18 नवंबर गुरुवार को दोपहर 3 बजे रामसत्ता का शुभारंभ होगा और समापन 19 नवंबर 21 शुक्रवार को संध्याकाल में होगा।