गायत्री शक्ति पीठ ने किया 101 पौधों का रोपण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। राष्ट्रीय तरू पुत्र रोपण महायज्ञ वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत शांति कुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष में गायत्री शक्ति पीठ होशंगाबाद ने शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य हरगोविंद दुबे एवं गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुधीर पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया। गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, माता भगवती देवी शर्मा और मां गायत्री का पूजन किया।
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जूम ऐप के माध्यम से सीधा प्रसारण से देव आवाहन कलश पूजन, दीप पूजन, तरू मिलन तरू पूजन, संकल्प किया।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मन पाण्डया का उद्बोधन सभी ने सुना। 101 पौधों का रोपण ज्ञानोदय विद्यालय के परिसर में किया । विद्यालय परिसर में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष की स्थापना के बोर्ड का अनावरण किया। छात्र छात्राओं को तरू मित्र बनाकर पौधों के वृक्ष बनने तक संरक्षण की जिम्मेदारी का संकल्प करायौ गायत्री शक्ति पीठ की ओर से बच्चों को गायत्री चालीसा एवं वृक्षों के महत्व के पत्रक भेंट किये गये ।
कार्यक्रम में ज्ञानोदय विद्यालय परिवार के प्राचार्य हरिगोविंद दुबे, अधीक्षक एससी चौरे, शिक्षक लखन लाल दुबे, इंदू संतोरे, रामेश्वर पटैल, अनीता कुन्डू, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुधीर पाठक ट्रस्टी, परमानंद मालवीय, महेश ठाकुर, श्यामसुन्दर हिनवार महेश गौर, व्यवस्थापक ट्रस्टी यूके सिंह, बीके शर्मा, एसआर मालवीय, धनपाल सिंह राजपूत, पुरूषोत्तम श्रोती, कौशल मालवीय, महेश यादव, चन्द्रशेखर राजपूत, रामचन्द्र पटवा, रामकुमार गौर, केशव मांगलोर, हेमेन्द्र सिपरे, शैलेन्द्र ठाकुर, बदामी लाल सराठे, एमएल बाधवा इटारसी, रामप्रसाद सोनी, सुश्री दीप्ती गोहिया, संध्या मांगलौर, शकुन पटवा, सीमा गौर, सुनीता बाधवा, कामना राजपूत, उमा मालवीय, रूकमणि चौरे एवं विद्यालय के सैंकड़ों छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!