जीएंडजी, एमटी एस राइडर्स और जीएसके ने जीते अपने मैच

जीएंडजी, एमटी एस राइडर्स और जीएसके ने जीते अपने मैच

इटारसी। यहां गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर खेली जा रही इटारसी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (Itarsi Premier League Cricket Competition) में पहले दिन गोयल एंड गोयल, मेघदूत टायगर्स, साईंकृष्णा राईडर्स और जीनियस सुपर किंग ने अपने-अपने मैच जीते। प्रतियोगिता का आगाज एक मैत्री मैच से हुआ जिसमें इटारसी ब्लू (Itarsi Blue) की टीम मयूर जैसवाल (Mayur Jaiswal) की कप्तानी में और इटारसी आरेंज (Itarsi Orange) की टीम जोगिन्दर सिंह (Joginder Singh) की कप्तानी में उतरी। यह मैच इटारसी ब्लू ने जीता।

शुभारंभ अवसर पर इटारसी की उभरती गायिका वंदना चौरे (Vandana Choure) ने देशभक्ति गीत गाया। प्रतियोगिता की सभी टीमों ने राष्ट्रगीत गाया। पहले मैच में गोयल एंड गोयल की टीम ने शेरे पंजाब किंग्स को 35 रन से हराकर मैच जीता। मैन आफ द मैच राहुल सोलंकी 68 रन व 04 विकेट रहे। मैच नंबर 02 में मेघदूत टाइगर्स ने शुभ मंगल चैम्पियन को हराया। मैन आफ द मैच कप्तान विवेक दुबे को चुना गया। तीसरे मैच में साईं कृष्णा राइडर्स ने भारत क्लब सुपर जाइंटस को 28 रनों से हरा दिया। विकेट कीपर आदिल खान राजा दुरानी को मैन आफ द मैच चुना गया।

आखरी मुकाबले में जीनियस सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में पशुपतिनाथ बुल्स की टीम को 04 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। विजेता टीम के हरफनमौला गोल्डी यादव 38 रन व दो विकेट को मैन आफ द मैच चुना गया। यह आज का सबसे रोमांचिक मैच था जिसका फैसला अंतिम बाल पर हुआ। पराजित टीम पशुपतिनाथ बुल्स के खिलाडिय़ों ने भी इस मैच में जोरदार प्रर्दशन किया। पहले दिन नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जितेन्द्र ओझा, तरुण पोपली, अनिल राठी, शंकर गैलानी, एसपीएस जग्गी, राजेन्द्र सिंह तोमर, दीप सिंह ठाकुर, रवीन्द्र जोशी, जाफर सिद्दीकी, अश्विनी मालवीय, डॉ.विश्वास, जीतू राजपूत, आलोक गिरोटिया, मनीष सेतपलानी, राकेश दुबे, अभिषेक ओझा, आस्तिक ओझा आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: