एमजीएम कालेज की बालिकाएं सात दिन के आवासीय शिविर में तवानगर गई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज के एनएसएस की बालिका इकाई आज 1 मार्च से 7 मार्च 2023 तक सात दिनी आवासीय शिविर के लिए तवानगर गईं। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ अरविंद शर्मा, श्रीमती सुशीला वरवड़े, डॉ कनकराज, मुकेश कुमार जोठे, डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ बस्सा सत्यनारायण, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, आरजी साहू, दीपिका, प्रिया मालवीय, सुषमा सागर, अंकिता पांडे, ज्योति चौहान, दीक्षा पटेल आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई के कैंप को रवाना करते हुए प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कैंप प्रभारी मीरा यादव को कैंप के सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व का विकास होता है, वे समाज से जुड़ पाते हैं। समाज की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने की सोच व्यक्तियों में पनपती है जिससे वे इस देश हित में योगदान दे पाते हैं।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डा. नीरज जैन ने स्वयं सेविकाओं को कैंप की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आप कैंप में रहकर गतिविधियों को अच्छे से संचालित करें जिससे इस महाविद्यालय का नाम हो सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!