होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पर्रादेह में आज सीआईएसएफ (ISF), एसपीएम (SPF) इकाई के कमांडेंट वैभव कुमार दुबे (Commandant Vaibhav Kumar Dubey), पी रामबाबू सहायक कमाडेंट निरीक्षक एस. के. हुरमाड़े, निरीक्षक विजेंद्रर यादव, विजय कुमार उपनिरीक्षक एमके चौहान (Vijay Kumar Sub-Inspector MK Chauhan) एवं अन्य अधिकारियों एवं जवानों ने जरूरतमंदों को कंबल, ऊनी कपड़े सहित ठंड से बचने के लिए अन्य वस्त्र, मास्क, सेनेटाइजर आदि वितरित किये। ग्राम सरपंच कन्हैया लाल वर्मा, ग्राम के वरिष्ठ बाबूलाल वर्मा, आनंद वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति में ग्राम के बुजुर्गों, विधवा, महिलाएं, छोटे बच्चों को ऊनी कपड़े कंबल, जरकिन, सेनेट्रॉजर, मास्क आदि वितरित किए। इस अवसर पर भोजन भी कराया गगया। सरपंच कन्हैयालाल लाल वर्मा ने सभी अधिकारियों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए फिर मंच का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम ने सभी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। ग्रामवासियों और सरपंच ने सीआईएसएफ के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।