सुखद खबर : शहर में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं

सुखद खबर : शहर में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में कोविड केयर सेंटर और आईसोलेशन सेंटर (Covid Care Center and Isolation Center)के सभी पलंग खाली हो गये हैं। यहां अब तक भर्ती सभी मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। कल तक यहां दो मरीज भर्ती थे। इसके साथ ही शहर में भी कोई मरीज होम आईसोलेशन में नहीं है। अलबत्ता एक मरीज के होशंगाबाद में भर्ती होने की अपुष्ट सूचना है, जो शहर का रहने वाला है।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK CHoudhary) के अनुसार आज सिविल अस्पताल के कोविड जांच केन्द्र में 112 मरीजों के सेंपल एकत्र किये। इनमें 52 रैपिड एंटीजन के और 60 आरटीपीसीआर के शामिल हैं। आज 25 मरीजों ने फीवर क्लीनिक में अपनी जांच करायी और 12 ने अस्पताल से दवाएं प्राप्त की।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि अस्पताल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Postive) भर्ती नहीं है। शहर में भी किसी ऐसे मरीज की जानकारी नहीं है, जो होम आईसोलेशन में हो। कुछ लोग जो सीधे भोपाल या होशंगाबाद जाकर भर्ती हो जाते हैं, ऐसे लोगों की जानकारी नहीं है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!