इटारसी। केसला ब्लाक की ग्राम पंचायत झुनकर के ग्राम दौड़ी में 18.64 लाख से एक तालाब का निर्माण किया जा रहा है। यह तालाब इस क्षेत्र के की जल समस्या के समाधान में कारगर साबित होगा। पशुओं के लिए पेयजल, ग्रामीणों के निस्तार और खेती के लिए पानी की कमी न सिर्फ ग्रामीण जनजीवन को प्रभावित करती है, बल्कि पशु उत्पाद और अनाज की पर्याप्त आपूर्ति को भी प्रभावित करती है। भूजल संवर्धन पानी रोको अभियान इस समस्या से निपटने के लिए के लिए कारगर समाधान है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला वंदना कैथल (Janpad Panchayat Kesla Vandana Kaithal) ने बताता कि भूजल संवर्धन पानी रोको अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकर के ग्राम दौड़ी में लगभग 18.64 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत सार्वजनिक तालाब का निर्माण किया जा रहा है। तालाब निर्माण का उद्देश्य पानी रोककर जलसंर्वधन करना स्थाई संरचना का निर्माण करना, सिंचाई तथा ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
सीईओ कैथल ने बताया कि 120 मीटर लंबाई और 580 मीटर ऊंचाई वाले इस तालाब का जलग्रहण क्षेत्र (केचमेंट एरिया) लगभग 780 वर्गमीटर हैं, जो इस क्षेत्र के डेढ़ सौ से अधिक परिवारों को निस्तार, पशुओं को पेयजल तथा सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करायेगा। साथ ही तालाब पूर्ण होने तक 4964 मानव दिवस सृजित कर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।