शनि जयंती पर हुआ हवन

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। गुरूवार को शनि जयंती वटसावित्री एवं स्नानदान अमावस्या के पावन अवसर पर विवेकानंद घाट पर स्थापित भगवान शनि की प्रतिमा के समीप शहर के श्रद्धालूगण व समाजसेवियों ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं निरोगी काया के उद्देश्य को लेकर भगवान शनि का हवन पूजन किया। श्रद्धालू अरूण जोशी ने बताया कि शनि जयंती के पावन अवसर पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर में हवन पूजन किया गया एवं भगवान शनि से इस कोरोना राक्षस रूपी बीमारी को जल्द ही दूर करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता हंस राय, निर्मला राय, सुमित सोलंकी, राहुल शर्मा, कृष्णकांत दुबे, नर्मदा साहू, अज्जू जोशी, सुमन जोशी, चंद्रकांत दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!