इटारसी। सैकड़ों शुभचिंतक एवं पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रधान आरक्षक मदन लाल यादव को नर्मदा किनारे खर्राघाट पर अंतिम विदाई दी। पैतृक ग्राम मरोड़ा सहित इटारसी एवं आसपास के शुभचिंतक, रिश्तेदार एवं मित्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे। थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने खर्राघाट पर हुई श्रद्धांजलि सभा में कहां की मेरे पास कुछ दिन पहले आए थे, 20 दिन का अवकाश मांगा था। हमें क्या पता था कि चेकअप के लिए भोपाल गए हमारे प्रधान आरक्षक वापस नहीं आएंगे।
गौरव बुंदेला ने कहा कि मेरे 7 माह के इटारसी थाने के कार्यकाल में जब भी जो काम दिया, अपना कर्तव्य मानकर मदन यादव ने पूरा किया। एक मेहनतकश, अनुशासित और कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति के पुलिस बल से जाने से हम हृदय से दुखी हैं। थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान एवं अनु विभाग के सभी थानों एवं इटारसी पुलिस थाने की ओर से हम स्वर्गीय मदन यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिला पुलिस बल की ओर से रक्षित निरीक्षक विजय दुबे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस में मदन यादव ने अपना पूरा जीवन दिया और आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक उन्होंने सदैव कर्तव्य को प्रधान माना।
रक्षित निरीक्षक विजय दुबे ने जिला पुलिस प्रशासन की ओर से स्वर्गीय मदन यादव को विनम्र श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी एवं शांति धाम के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने पिछले 35 वर्षों से मदन यादव के साथ बीते संबंधों को याद किया और कहा कि इटारसी पुलिस ने एक अच्छे व्यक्ति को खो दिया। ज्ञात हो कि मदन यादव अपना चेकअप कराने भोपाल गए थे। परंतु गंभीर बीमारी का पता बहुत देरी से चला और उनका पार्थिव देह इटारसी आया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनों, शुभचिंतकों एवं परिवार जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।