इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर इन दिनों गेहूं, धान और चना की सर्वाधिक आवक से भरा है। लगभग छह सौ ट्रॉलियों के माध्यम से मंडी परिसर में किसान हर दिन अनाज लेकर पहुंच रहे हैं। आज मंगलवार को एक ही दिन में 45 हजार बोरा अनाज की आवक हुई है जिसमें गेहूं सर्वाधिक है।
कृषि उपज मंडी में प्रभारी सचिव केसी बामलिया ने बताया कि 15 अप्रैल को करीब 40 बोरा अनाज की आवक हुई थी और आज एक दिन में 45 हजार बोरा अनाज की आवक हुई है। पूरा परिसर अनाज से भरा है, ऐसे में थोड़ी असुविधा भी हो रही है, लेकिन किसानों का साथ मिल रहा है, उनको सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
अभी तक आ रही है धान
कृषि उपज मंडी में अभी तक धान की आवक हो रही है। आमतौर पर धान की आवक जनवरी-फरवरी माह तक ही होती है, इसके बाद यहां धान की आवक बेहद कम हो जाती है। लेकिन, वर्तमान में स्थिति यह है कि 16 से 20 क्विंटल तक धान की आवक मंडी परिसर में हो रही है, जो मंडी के लिए अच्छे संकेत हैं।
सर्वाधिक आवक गेहूं की
मंडी परिसर में इन दिनों सर्वाधिक आवक गेहूं की हो रही है। इन दिनों रबी फसल कटाई के बाद किसान मंडी में गेहूं लेकर आ रहे हैं। लगभग छह सौ ट्रॉलियां प्रतिदिन मंडी परिसर में आ रही है, जिसमें सर्वाधिक गेहूं की मात्रा करीब 30 से 35 हजार क्विंटल है, इसके बाद धान और चना की आवक अधिक हो रही है।
कल नवमी पर रहेगा अवकाश
दुर्गा नवमी पर कृषि उपज मंडी में अवकाश रहेगा। कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव केसी बामलिया ने बताया कि नवमी के कारण 17 अप्रैल, बुधवार को अवकाश रहेगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि नवमी तिथि को वे अपनी उपज लेकर मंडी परिसर में न आएं, 18 से पुन: खरीदी सुचारू हो जाएगी।
किसानों को दी जा रही सुविधा
कृषि उपज मंडी परिसर इटारसी में भारसाधक अधिकारी और एसडीएम टी प्रतीक राव के निर्देश पर किसानों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए विश्राम गृह, ठंडे पानी की व्यवस्था, कृषक भोजनालय, सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है।