सुधरी फॉगिंग मशीन, बाजार क्षेत्र में किया मच्छरों को भगाने धुआं

Post by: Rohit Nage

Improved fogging machine, used smoke to drive away mosquitoes in the market area

इटारसी। आज बाजार क्षेत्र में कई दिनों बाद मच्छरों को मारने के फॉगिंग मशीन चलाई गई। पिछले कई दिनों से फॉगिंग मशीन खराब होने के कारण शहर में मच्छरों को मारने धुआं नहीं किया जा रहा था। स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभापति राकेश जाधव ने चार नयी मशीन खरीदने और खराब मशीनों को सुधरवाने के निर्देश दिये थे। मशीनों में सुधार नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।

नगर पालिका ने खराब फॉगिंग मशीनों को दुरुस्त करा लिया है और बाजार क्षेत्र में धुआं भी कराना प्रारंभ कर दिया है। नागरिकों की मांग है कि अब वार्डों में भी इन मशीनों से धुआं हो और उस वार्ड के पार्षद से यह सत्यापन कराया जाए कि उनके वार्ड में मशीन पहुंची या नहीं।

इस तरह से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के इस दौर में संपूर्ण शहर में फॉगिंग मशीन से धुआं हो सकता है। नगरपालिका अधिकारी ने फॉगिंग मशीन ठीक कराकर बाजार क्षेत्र में मच्छरों को मारने के लिये धुंआ कराया। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही संपूर्ण शहर में फॉगिंग मशीन से धुआं कराया जा सकेगा।

error: Content is protected !!