ईनामी दंगल 4 जून को, देश के नामी पहलवान दिखायेंगे दांव-पेंच

ईनामी दंगल 4 जून को, देश के नामी पहलवान दिखायेंगे दांव-पेंच

इटारसी। श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला (Shri Guru Hanuman Gymnasium Old Itarsi) पुरानी इटारसी के तत्वावधान में 30 वे वर्ष में ईनामी आम दंगल 4 जून रविवार को शाम 4:30 बजे से गांधी मिनी स्टेडियम (Gandhi Mini Stadium) में होगा।

ईनामी दंगल के लिए अभी तक 20 जोडिय़ों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं वहीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दंगल खेल चुकी खंडवा (Khandwa) एवं भोपाल (Bhopal) की 4 महिला पहलवानों की भी कुश्ती आम दंगल मेंं देखने लायक रहेगी। साथ ही देशभर के विभिन्न शहरों से नामी गिरामी पहलवान भी कुश्ती के बेहतरीन दांव-पेंच आजमाएंगे। दंगल में पहला पुरस्कार 51000 रुपए विजेता पहलवान को प्रदान किया जाएगा, वहीं प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहलवानों की अच्छी कुश्ती देखने को मिलेगी।

श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला के मोहन पहलवान (Mohan Pahalwan) ने बताया कि इस बार 30 वे वर्ष में ईनामी दंगल का आयोजन 4 जून को किया जा रहा है, जिसमें देशभर के मशहूर पहलवानों की जोड़ी के साथ ही 4 महिला पहलवानों की कुश्ती विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजन समिति ने आमजन से दंगल में पहुंचने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!