नर्मदापुरम। नर्मदापुरम सेवा भारती ने आज सात स्थानों पर संस्कार केंद्रों का शुभारंभ किया। इन केंद्रों के शुभारंभ से बच्चों को लाभ मिलेगा सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के कोषाध्यक्ष राज नारायण अग्निहोत्री द्वारा संस्कार केंद्रों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
विभाग संगठन मंत्री ने सफल संस्कार केंद्र संचालन के संबंध में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, जिला संघचालक पवन अग्रवाल, जिला सह सचिव डॉ हर्षल कावरे एवं अविनाश राजपूत, सह विभाग कार्यवाह देवीसिंह मीणा एवं वार्ड के पार्षद अतुल भंडारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम आदर्श नगर बस्ती में आयोजित किया जिसमें 7 केंद्रों की संस्कार केंद्र संचालिका उपस्थित थे। यह केंद्र नगर की पीली खंती, मालाखेड़ी, चौरे गली, कोठी बाजार, लश्कर चौक, ग्वालटोली, शास्त्री वार्ड, भोले बाबा गली कोठी बाजार में प्रारंभ किये गये।