शासकीय सीनियर बालक छात्रावास कोहदा का निरीक्षण किया

Post by: Rohit Nage

Inspected Government Senior Boys Hostel Kohda

इटारसी। शासकीय हाई स्कूल ताकू (Government High School Taku) के प्राचार्य जेएल चौरे (Principal JL Chaure) ने सीनियर बालक छात्रावास कोहदा (Senior Boys Hostel Kohda) का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर अधीक्षक कुंदन यादव (Superintendent Kundan Yadav) एवं सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।

बच्चों से जानकारी मिली कि नाश्ते में पोहा मिला है तथा मीनू अनुसार भोजन भी मिल रहा है। छात्रावास में 49 बच्चों में से 48 बच्चे उपस्थित थे। छात्रावास में पांच बच्चे बीमार थे जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhtawa) दिखाने के निर्देश दिये हैं।

श्री चौरे ने कहा कि बरसात का मौसम है, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जाए। उन्होंने बताया कि यहां निरीक्षण के दौरान पाया कि बच्चों की पढ़ाई का स्तर ठीक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!