बाहरी यात्रियों की जानकारी देने बस ऑपरेटर्स को निर्देश

बाहरी यात्रियों की जानकारी देने बस ऑपरेटर्स को निर्देश

होशंगाबाद। शहर में कोविड नियंत्रण (covid control) के संबंध में एसडीएम वंदना जाट (SDM Vandana Jat) की अध्यक्षता में रेवा सभाकक्ष में हुई बैठक में एसडीएम ने बस स्टैंड एवं रेलवे-स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं कोविड सैंपलिंग कार्य में आवश्यक सहयोग के लिए बस संचालकों को निर्देशित किया।
बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की सूची नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित देने व सैंपलिंग काउंटर पर जांच हेतु यात्रियों को उपस्थित रखने के निर्देश बस मालिक/बस आपरेटरों को दिये। बताया गया कि कोविड जांच के लिए रेलवे-स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर और बस स्टैंड के रैन बसेरा में काउंटर बनाएं हैं। बैठक में तहसीलदार होशंगाबाद शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar Hoshangabad Shailendra Badonia), आरटीओ मनोज तेहनगुरिया (, RTO Manoj Tehanguria)एवं बस मालिक/ आपरेटर उपस्थित थे।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, होशंगाबाद ने शहर में मप्र राज्य एवं बाहरी राज्यों से शहर होशंगाबाद में आने वाली बसों की सूची प्रस्तुत की। बस मालिकों ने यात्रियों की कोविड सेम्पलिंग कर यात्रियों की संपूर्ण जानकारी एकत्र करने हेतु सहमति व्यक्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को कोविड सेम्पलिंग करने हेतु दल गठित कर पंजी संधारित किये जाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही रेल्वे स्टेशन होशंगाबाद के दोनों प्लेटफार्मों पर भी आने वाली ट्रेनों से निकासी मार्ग पर यात्रियों की कोविड सेम्पलिंग की जाकर पंजी संधारित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दल गठित कर उनकी ड्यूिटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!