कोरोना को देखते हुए त्योहारों को सादगी से मनाने की अपील

Post by: Poonam Soni

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

होशंगाबाद। जिला स्तरीय शांति समिति (Shanti Samiti ki bethak) की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए अपील की गई कि सभी धर्मो के लोग आगामी पर्व, त्यौहार सादगी से मनाए। अपर कलेक्टर जीपी माली (Additional Collector GP Mali) ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी पर्व, त्यौहारो के कार्यक्रम सीमित संख्या में मनाए जाए, सामाजिक कार्यक्रम कथा, विवाह, अंतिम संस्कार में सीमित संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। साथ ही धार्मिक त्यौहारो में जुलूस, मेले, जलसा आदि आयोजित नहीं होंगे। एडीएम ने नपा अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि त्योहारों को लेकर साफ सफाई, प्रकाश एवं पर्याप्त पेयजल की व्यवस्थाएं कराए। बैठक में समिति सदस्य शरीफ राईन, डॉ राजेन्द्र जैन, जीपी खडडर, राजकुमार खंडेलवाल, मनोहर बडानी, चंद्रागोपाल मलैया, प्रकाश शिवहरे, अनोखीलाल राजोरिया, अपर कलेक्टर जीपी माली, एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria), उप पुलिस अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर मोहनी शर्मा (डिप्टी कलेक्टर मोहनी शर्मा) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!