जेवर और चांदी की मूर्ति की हुई चोरी

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नगर के फौजदार भवन (Phaujadaar bhavan, Hoshangabad) में रहने वाले एक परिवार के यहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर जेवर सहित चांदी की हाथी की मूर्ति सहित करीब 65 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालागंज वार्ड 28 स्थित फौजदार भवन में रहने वाले दीपचंद पिता लखमीचंद समैया (Deepchand Samaiya)के निवास से चोरों ने पांच और छह अक्टूबर की शाम सोने के चूड़े दो, सोने की चेन दो, एक चांदी की करधोनी, चांदी की दो पायल, हाथी की चांदी की एक मूर्ति सहित कुल 65 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!