इटारसी। नर्मदापुरम की आस्था के प्रमुख केंद्र श्रीश्री बूढ़ी माता शक्तिधाम में आज से श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ होगा।
श्री शतचंडी महायज्ञ के अंतर्गत आज पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। आज प्रात:काल कलश यात्रा श्री माता महाकाली दरबार गांधी नगर से निकाली गई। कलश यात्रा का स्वागत श्री नवग्रह दुर्गा मंदिर समिति ने किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर पूजन किया और प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान बूढ़ी माता शक्तिधाम मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय एवं महंत उपाध्याय का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कालिदास भावसार, जसवीर छाबड़ा मंदिर समिति सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।