होशंगाबाद। हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार कसेरा समाज (Haihayavanshi Kshatriya Tramrakaar Kasera Samaj) 11 नवंबर गुरुवार को अपने आराध्यदेव भगवान सहस्त्रबाहु महाराज की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाएगा।
होशंगाबाद नगर अध्यक्ष एडवोकेट नीरज पटेल ने बताया कि गुरुवार सुबह कसेरा समाज के मंदिर में सुबह 8$:30 बजे भगवान सहस्त्रबाहु की मूर्ति की पूजा अर्चना कर जयंती की शुरुआत होगी। महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता वर्मा ने बताया कि सुबह 9:30 बजे से स्वयंवरम गार्डन में सभी सामाजिक बंधु एकत्र होंगे तत्पश्चात बच्चों, महिलाओं एवं पुरुष वर्ग के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
युवा नगर अध्यक्ष कार्तिक कांसकार ने बताया कि दोपहर में सभी सामाजिक बंधुओं के साथ सामूहिक भोजन किया जाएगा, वहीं शाम 7:30 बजे समाज के मंदिर में भगवान सहस्त्रबाहु की महाआरती कर जयंती का समापन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी स्वप्निल कांसकार ने बताया कि समाज के ऊर्जावान बच्चे जिन्होंने विगत परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भी समाज की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।