इटारसी। स्वाधीनता दिवस की सुबह भारत टाकीज के पास सिगरेट के पैसे को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने एक पान दुकान संचालक को धारदार हथियार से वार करके घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे आटोरिक्शा में डालकर पहले थाने लेकर गये फिर वहां से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वरी स्कूल के पास रहने वाले विक्की नामक पान टप संचालक से बबलू नामक युवक ने सिगरेट मांगी और पैसे नहीं दिये। विक्की का कहना है कि बबलू ने पूर्व के पैसे भी नहीं दिये हैं। जब आज उसने सिगरेट लेने के बाद पैसे नहीं दिये तो उसने पैसे मांगें, जिस पर विक्की ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि बबलू ने विक्की पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी जांघ के थोड़ा उपर चाकू लगा है।