होशंगाबाद। जिले District में ओपन बुक परीक्षा Open book exam सम्पन्न कराने का दायित्व अग्रणी महाविद्यालय Leading college को दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन Principal Dr. Kamini Jain ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग Higher Education Department द्वारा यह परीक्षा होमसाइंस काॅलेज Home Science College द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी। साथ ही कुछ निर्णय भी लिए गए हैं जिसमें जिले में शासकीय Government,, अशासकीय private college महाविद्यालय तथा हायर सेकण्ड्री Higher Secondary, होई स्कूल High School को मिलाकर कुल 154 संग्रहण केन्द्र बनाए गए हैं। जिससे विद्यार्थियों को उनके घर के नजदीक विद्यालय अथवा महाविद्यालय में उत्तर पुस्तक Answer book अथवा असाइनमेंट Assignments जमा कर सकें। जहाँ स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2020 को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कर सकेंगे। साथ ही स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (स्वाध्यायी) तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (स्वाध्यायी) विद्यार्थी अपने असाइमेंट जमा कर सकेंगे। संग्रहण केन्द्र की सूची बरकतउल्ला विष्वविद्यालय के पोर्टल पर देख सकते हैं।
यह भी हुए निर्णय
1 ओपन बुक परीक्षा के लिए बनाए गए कलेक्शन केंद्रों के प्राचार्य की बैठक दो पाली मतें होगी जिसकी संभावित तिथि 4 सिंतबर है। इसके लिए दस रूट भी निर्धारित किए गए हैं। इस रूट के अंतर्गत 40 जोन प्रभारी नियुक्त किए गए है। जो संग्र्रहण केंद्रो पर 15 व 16 सिंतबर को सहयोग करेंगे।
2 तीन से चार शिक्षकों की डयूटी लगाकर महाविद्यालय में संग्रहण काडर्टर बनाए जाएगें। महाविद्यालय द्वारा 3 प्रपत्र तैयार किए गए हैं। जिनके माध्यम से संग्रहण केन्द्र पर जानकारी ली जावेगी। तथा विद्यार्थी को पावती भी प्रदान की जावेगी।
3 विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र 10 सितम्बर को अपलोड किए जाएगें। स्वाध्यायी विद्यार्थी के लिये असाइनमेंट के प्रश्न पत्र उस महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे, जहाँ वह अध्ययनरत है।
4 परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए अग्रणी महाविद्यालय के शिक्षकों से अजय तिवारी मो.न 9893502640, शैलेन्द्र तिवारी मो.न. 9329801469, हेमंत चैधरी मो.न. 9827518973 एवं अखिलेष यादव मो.न. 9993303991 से संपर्क कर सकते हैं।
5 शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में अध्ययनरत छात्राओं के लिए शिक्षक अभिभावक योजनाओं के अंतर्गत कक्षाबार व्हाट्स एप समूह बनाए गए हैं। जिस पर प्रश्न पत्रों की पी.डी.एफ फाइल भेजने का प्रयास किया जाएगा। यदि छात्राओं को प्रश्न पत्र डिजीटल माध्यम से उपलब्ध नहीं हो पाये तो वे महाविद्यालय से संपर्क करें, उन्हें आपात स्थिति में हार्ड काॅपी भी उपलब्ध कराई जावेगी।
इन केंद्रो में संग्रहण होगी उत्तर पुस्तिका
जिले के 4 महाविद्यालयों को सह केन्द्र बनाया गया है। जिसमें शा. नर्मदा महाविद्यालय होषंगाबाद, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी, शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा एवं शासकीय पी.जी. महाविद्यालय पिपरिया शामिल है।