होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में विश्व बैंक परियोजना (World Bank Project) के तहत गणित एवं कम्प्यूटर विभाग के तत्वावधान में प्रेरणा दायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डाॅ. ओ. एन. चौबे (Principal ON Choubey) के द्वारा प्रशासनिक सेवाओं एवं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की महत्वता बताई। विषय प्रवर्तन में कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. संजय चौधरी ने बताया कि आज के इस प्रतियोगितापूर्ण जीवन में खुद पर संयम एवं आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है। विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में सुरेशा चौबे, एएसपी राजनांदगांव (छ.ग.) के द्वारा अनुशासन, कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय के साथ किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु सर्वप्रथम पाठ्यक्रम की महत्तवता पर प्रकाश डाला, साथ ही साथ शासन की नीतियों का सम्मान करना तथा अपनी सफलता का मंत्र स्वयं निर्धारित करना, समय प्रबंधन, कार्य के प्रति समपर्ण भाव की उपयोगिता को परिलक्षित किया गया। कार्यक्रम में विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डाॅ. रश्मि तिवारी द्वारा विश्वबैक परियोजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुये जयश्री नंदनवार ने प्रतियोगी परीक्षाओं एवं व्याख्यान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का सार प्रस्तुतीकरण डाॅ. देवकृष्ण मगरदे एवं आभार प्रदर्शन प्रतीत गौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग मनोज यादव, नितिन सोनी, शाहिद खान, अश्विनी यादव, सुरभि भट्ट एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण सहित अत्याधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।