इटारसी। रविवार को बागदेव (Bagdev) के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गयी। घटना कीरतगढ़-केसला (Kiratgarh-Kesla) डाउन ट्रैक पर किलोमीटर क्रमांक 757/04-06 पर हुई है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए (Leopard) का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है।
तेंदुए की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) का अमला मौके पर पहुंचा था। बताया जाता है कि तेंदुआ यहां से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और वह इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फेलोज (Sandeep Fellows) के अनुसार कीरतपुर के पास रेलवे ट्रैक पर तेंदुआ ट्रेन की चपेट में आ गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व डॉग स्क्वाड (Satpura Tiger Reserve Dog Squad) और दल बल के साथ मौके पर पहुंचा। यह घटना सामान्य वन मंडल के क्षेत्र की है।