- राम-जानकी मंदिर डोंगरवाड़ा में नागपंचमी पर हुआ संगीतमय रुद्राभिषेक
नर्मदापुरम। श्रावण मास में मां नर्मदा की नगरी शिव भक्ति से सराबोर है। नागपंचमी के अवसर पर प्रति वर्षानुसार राधाकृष्ण राम-जानकी मंदिर डोंगरवाड़ा में आचार्य सोमेश परसाई के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। इस दौरान भगवान शिव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना भगवान भोलेनाथ से की गई।
आचार्य सोमेश परसाई ने शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान सदाशिव सर्व कल्याण के दाता हैं, और भक्तों की अल्प सेवा से ही प्रसन्न होकर वह तीनों प्रकार के ताप से मुक्त कर देते हैं। आयोजन से जुड़े महेश चौकसे एवं परिवार द्वारा ये आयोजन विगत बारह वर्षों से सतत किया जा रहा है।
इस दौरान पीयूष शर्मा, अरुण शर्मा, अभय वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, सागर शिवहरे, अर्चना पुरोहित, निर्मला हंस राय, गोविंद राय, महेंद्र तोमर, अर्पित मालवीय, सरपंच माखन कीर, नीरज बरग़ले, कंचनसिंह ठाकुर, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उत्साह के साथ शामिल हुए और धर्म लाभ लिया।