Video: मांगा सीएम से मुलाकात का समय, मिला पथरोटा थाने में कमरा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के इच्छुक कांग्रेसियों (Congressmen) को आज पुलिस (Police) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) से उठाकर यहां इटारसी (Itarsi) के पास पथरोटा थाना (Pathrota Police Station) में नजरबंद कर लिया। कांग्रेस मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाह रहे थे, जिसके लिए उन्होंने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर (Collector) को एक पत्र भी सौंपा था। लेकिन, उनको सीएम से मिलने से रोकने आज पुलिस की गाड़ी में भरकर पथरोटा थाना ले आये। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ थाने में भी जमकर नारेबाजी की।

CONGRESS2

नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore) ने कहा कि कांग्रेसी विधिव कलेक्टर को सूचना देकर मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर मिलना चाह रहे थे, परन्तु मुलाकात का समय न देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो कि लोकतंत्र में आम जनता के लिए खतरे का संकेत है। नर्मदापुरम नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात का समय मांगा था। ज्ञापन में जनहित की मुख्यत: 15 मांगें प्रमुख थीं।

इनको लाये पथरोटा थाना

नर्मदापुरम नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव चन्द्र गोपाल मलैया, इटारसी नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रामशंकर सोनकर, जिला कांग्रेस सचिव अनिल त्रिवेदी, जिला कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष अक्षय दीक्षित, मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष लवलेश जैन, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष संदीप पाठक, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश चौहान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग नगर अध्यक्ष कृष्णा चौहान, ब्लॉक युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष विकास आर्य, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बलवीर चौहान, पूर्व आईंटी सेल प्रदेश सचिव कपिल यादव, कांगेस अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष सोनू बकोरिया, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव धीरज शर्मा, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष शिवनारायण कटारे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!