इटारसी। होटल द पार्क में आज दोपहर बाद 3 बजे से होने वाले इंटरनेशनल संस्था हार्टफुलनेस के ध्यान शिविर की तैयारियां हो गई हैं। शिविर में 3 से 5 बजे के बीच चित्त को शांत रखने ध्यान की क्रिया बतायी जाएगी।
आयोजन संस्था से जुड़े सदस्य एवं एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि शिविर में वक्ता डॉ. गोरख परुलकर और डॉ.आरके श्रीवास्तव ध्यान के विषय में आवश्यक बातें अत्यंत सरल भाषा में बताएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे समझकर अपना सकें। उन्होंने ध्यान क्रिया की बारीकियां समझने लोगों से शिविर में उपस्थिति देने का आग्रह किया है।