इटारसी। वार्ड 31 की पार्षद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष को नगर पालिका परिषद में वार्ड में विकास कार्यों के प्रस्ताव पर धन्यवाद दिया और विकास यात्रा के दौरान विकास कार्य कराने की मांग का ज्ञापन दिया।
वार्ड की पार्षद श्रीमती मनीषा आशुतोष अग्रवाल ने महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष जागृति भदौरिया, भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, कार्यालय मंत्री अजय अग्रवाल, हेमलता कदम, युवा भाजपा नेता यतीश बस्तबार एवं आशुतोष अग्रवाल के साथ नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक में हुए वार्ड क्रमांक 31 के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित करने हेतु विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे को समस्त वार्ड वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही 23 फरवरी 2023 को वार्ड में विकास यात्रा के दौरान पत्ती बाजार के साथ 11 वी लाइन की सड़क एवं नाली निर्माण हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसे नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सहर्ष स्वीकार किया।