विधायक ने पखारे भगवान श्री राम के पांव, लहराया भगवा ध्वज

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर/ राजेश शुक्ला। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम (Maryada Purushottam Shriram) की शोभा यात्रा का विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने स्वागत किया और शोभायात्रा में शामिल भगवान श्री राम के पांव पखारे।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभायात्रा में विधायक भगवा ध्वज लहराते नजर आए। इतना ही नहीं विधायक ने भगवान श्री राम की पालकी को अपने कांधों पर भी उठाया। इस दौरान भाजपा नेत्री राजो मालवीय के अलावा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ता तथा सकल हिंदू समाज के धर्मावलंबी मौजूद रहे। गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर प्राचीन शिव पार्वती मंदिर (Ancient Shiv Parvati Temple) से लेकर संपूर्ण नगर में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई थी, जिस का समापन राम जानकी मंदिर स्टेशन (Ram Janaki Mandir Station) पर किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!