इटारसी। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कतिपय कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से कथित अभद्रतापूर्ण व्यवहार की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने उपमहाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
श्री मालवीय ने बताया कि नाला मोहल्ला क्षेत्र में लाइनमेन और एक मीटर रीडर की उपभोक्ताओं से अभद्रता की शिकायत मिली है। इसकी सूचना उपमहाप्रबंधक को देकर उनसे जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।