विधायक ने की स्थानीय बाजार से दीवाली की खरीदारी

Post by: Poonam Soni

प्रधानमंत्री के “वोकल फॉर लोकल” की अवधारणा को चरितार्थ करने की पहल

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश के समग्र विकास के लिए आत्मनिर्भरता के महत्व को परिभाषित करते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने जो वोकल फ़ॉर लोकल (Vocal for Local) का मूलमंत्र दिया है, उसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में लगे स्थानीय त्योहारी बाज़ार में देखने को मिला। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा स्थानीय शिल्पकारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीपक और अन्य सामग्री क्रय करते हुए वोकल फ़ॉर लोकल की अवधारणा को चरितार्थ किया।
विधायक डॉ. शर्मा ने बताया कि बेहद कम पूंजी से अपने कौशल और श्रम से स्थानीय शिल्पकार इन वस्तुओं का निर्माण कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं, हम सभी को इनके द्वारा निर्मित और विक्रीत सामग्री खरीदकर इन को बल देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबको यथासंभव सभी सामान हमारे स्थानीय शिल्पकार व्यापारी भाइयों से ही क्रय करके स्थानीय अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता में अपना योगदान देना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता टीटू सलूजा, जगदीश मालवीय और पूर्व सभापति राकेश जाधव सहित अन्य लोगों ने भी खऱीदारी कर जनता से वोकल फ़ॉर लोकल का आह्वान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!