मोहल्ला समिति ने पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न प्रजाति के 20 पौधे रोपे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के पेड़ लगाओ जीवन बचाओ संकल्प से प्रेरित होकर मोहल्ला समिति वार्ड 23 अहिल्या नगर (Ahilya Nagar) के सदस्यों ने पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) के मार्गदर्शन में बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) के पीछे स्थित स्थल पर नीम, गुलमोहर, बील, वट आदि के 20 पौधे का रोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) उपस्थित रहे।

नपाध्यक्ष चौरे ने मोहल्ला समिति अहिल्या नगर के समाज एवं पर्यावरण हितैषी कार्यों की सराहना करते हुए पौधरोपण स्थल की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनाने की घोषणा की। चौरे ने कहा कि आगामी समय में मोहल्ला समिति के पौधरोपण के लिए सुझाव स्थलों के साथ-साथ नगर के अनेक भागों में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम को राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey), प्रकाश ताम्रकार (Prakash Tamrakar), राजेंद्र दुबे (Rajendra Dubey) ने संबोधित किया एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम को समय की मांग बताया।

समिति के 100 पौधे रोपने के अभियान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद राकेश जाधव ने किया एवं आभार मुकेश मैना ने माना। आयोजन में डब्लू यादव, प्रकाश ताम्रकार, एमएस कपूर, राजेंद्र दुबे, ब्रजमोहन सिंह मीना, अनूप तिवारी, मुकेश दुबे, हैप्पी शर्मा, राजेंद्र चतुर्वेदी, अमित भाट, सुनील दुबे, प्रदीप सोनिया, नारायण चौरसिया, राहुल मेहरा, अमित छाबरा, रमेश साहू, बबलू राजवंशी, मुकेश पटेल, अनिल गेलानी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!