शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

दशहरा मैदान में 30 हजार से अधिक नागरिकों को दिलाई मतदान की शपथ

– सीएमओ ने गांधी मैदान और वीर सावरकर मैदान पर दिलाई शपथ

इटारसी। मप्र विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Elections 2023) के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से इटारसी सीएमओ रितु मेहरा (Itarsi CMO Ritu Mehra) ने 30 हजार से अधिक नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई। मौका था, श्रीराम लीला दशहरा महोत्सव (Shri Ram Leela Dussehra Mahotsav) के तहत आयोजित कार्यक्रम का। यहां गांधी मैदान पर आयोजित हो रही रामलीला के मंच से रावण दहन (Ravana Dahan) के पूर्व नागरिकों से खचाखच भरे स्टेडियम पर सीएमओ रितु मेहरा ने 17 नवम्बर 2023 को होने वाले विधानसभा के मतदान के लिए शपथ दिलाई।

नागरिकों ने हाथ उठाकर शपथ ग्रहण की। इसके बाद सीएमओ रितु मेहरा ने वीर सावरकर दशहरा मैदान पुरानी इटारसी (Veer Savarkar Dussehra Ground Old Itarsi)में मंच पर पहुंचकर नागरिकों से मतदान के लिए शपथ दिलाई। सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि दोनों स्थानों पर आयोजन नगरपालिका इटारसी (Municipality Itarsi) करा रही है और इससे उचित मंच कोई दूसरा नहीं हो सकता था, जहां एक साथ इतनी अधिक संख्या में नागरिक मौजूद हों। श्रीमती मेहरा ने कहा कि एक साथ इतने लोगों को शपथ दिलाने का उनका यह पहला अनुभव था और यह बेहद खास रहा।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!