इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने आज संसद में किसानों के हित में सवाल किया जिसका जवाब केन्द्र कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दिया।
सांसद उदय प्रताप सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 24 अप्रैल 2017 में निर्मित कृषि उत्पाद पशुधन विपणन अधिनियम की कमजोरी एवं नवीन कृषि कानून वापसी उपरांत कृषकों की बिचौलिये से रक्षार्थ नवीन सशक्त कानून निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा क्या प्रयास किये जा रहे हैं, इस हेतु कृषि मंत्री से आग्रह किया। प्रत्युत्तर में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कृषक हित में केंद्र शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कृषक हित में सदैव प्रतिबद्ध होने की बात कही।
चौधरी ने बताया कि सरकार बिचौलियों से किसानों की रक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रही है। कृषि कानून बने थे ताकि और बेहतर तरीके से काम हो सके। लेकिन, उनको किन परिस्थिति में वापस लेना पड़ा यह सारा देश जानता है। उन्होंने बताया कि किसान को डायरेक्ट फंड के माध्यम से सरकार लाभान्वित कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि और पीएम किसान मानधन योजना के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।