नर्मदापुरम। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 28 से 29 सितंबर तक नगर पालिका में कार्यरत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सफाई मित्रों की स्वास्थ्य की जांच बीपी शुगर आंखों की जांच टीपी जांच टीवी अस्थमा एवं अन्य परीक्षण किया जा रहा है।
सफाई मित्र शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता को बनाए रखने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं जिस हेतु नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन पर कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ देने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा बताया गया कि जो कर्मचारी स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ शिविर में ना लिए हो वह जिला अस्पताल जाकर अपनी जांच कर ले।