– स्पिक मैके अध्याय इटारसी ने कराया ऐतिहासिक आयोजन
इटारसी। स्पिक मैके अध्याय इटारसी (Spice Mackay Chapter Itarsi) ने बीते दो दिनों में साजन मिश्र (Sajan Mishra) और उनके पुत्र स्वरांश मिश्र के ऐतिहासिक गायन कार्यक्रमों का आयोजन किया।
पद्म विभूषण साजन मिश्र और उनके पुत्र स्वरांश मिश्र (Swaransh Mishra) के साथ हारमोनियम पर धर्मनाथ मिश्र, तबले पर रामेन्द्र सोलंकी ने संगत की। स्पिक मैके अध्याय इटारसी के द्वारा यह अपनी तरह का शास्त्रीय गायन (Classical Vocal) का पहला मौका था। सैंकड़ों श्रोताओं ने मिश्र के राग जौनपुरी, तीन ताल और हे भवानी दया कर जैसी शास्त्रीय प्रस्तुति को सुना और सराहा।
इस मौके पर एक सीमित समय की वर्कशॉप (Workshop) भी लगी जिसमें स्कूल के बच्चों ने श्री मिश्र से शास्त्रीय गायन संबंधी कई प्रश्न किए जिनका जवाब श्री मिश्र ने बखूबी दिए। स्वरांश मिश्र ने पाश्चात्य संगीत और शास्त्रीय संगीत में अंतर बताया। कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेई एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य हरीश मालवीय ने किया।
स्वागत करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, श्रीमती सीमा रघुवंशी, प्रदीप मालपानी, सुधीर गोठी, रीतेश शर्मा, सज्जन लोहिया, सतीश पराशर, रोहिणी मजूमदार, संजय दुबे, श्रीमती मधुलिका तिवारी, मिश्र पूर्व बैंक मैनेजर, डॉक्टर ज्ञानेंद्र पांडे, मानवेंद्र पांडे, अथर्व दुबे आदि ने किया।