नर्मदापुरम। 67 वी राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह समेरिटर्न सीनियर सैकंड्री स्कूल के पंडाल में हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम थीं। अध्यक्षता आध्या तिवारी सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी ने की। विशेष अतिथि आशुतोष शर्मा संचालक से समेरिटर्न सीनियर सैकंड्री स्कूल रहे।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम नर्मदा पुरम संभाग, द्वितीय ग्वालियर संभाग, तृतीय शहडोल संभाग रहा। बालिकाओं में प्रथम भोपाल, द्वितीय जबलपुर, तृतीय नर्मदापुरम संभाग रहा। समस्त खिलाड़ी एवं ऑफिशल्स को पुरस्कृत किए गए। संगठन सचिव ने अश्वनी मालवीय, बख्तावर खान, अरविंद शर्मा की उपस्थिति में ध्वज को अगली प्रतियोगिता तक पहुंचाने की क्रिया को संपादित किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती भावना दुबे ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है, और स्वस्थ शरीर तब रहता है, जब हम अच्छा खेलते हैं तथा स्वस्थ पौष्टिक भोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल भी एक तरह से व्यायाम की श्रेणी में आता है। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतियोगिता में आए खिलाडिय़ों को बधाई दी।