अब तक 35 किलो से अधिक खाद्य सामग्री की गई नष्ट, 45 से अधिक लिए नमूने

अब तक 35 किलो से अधिक खाद्य सामग्री की गई नष्ट, 45 से अधिक लिए नमूने

  • – सात खाद्य विक्रेताओं को दिया गया नोटिस, सेंपल भेजे लैब

नर्मदापुरम। आगामी त्योहार को देखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया है, जिसमें जिला स्तर एवं तहसीलों में 45 से अधिक नमूने लिए जा चुके हैं जो जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।

लगभग 35 किलोग्राम खुली खाद्य सामग्री का विनष्टीकरण किया गया। साथ ही 7 खाद्य विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 32 के तहत नोटिस जारी किए गए। आज गुरुवार को ग्वालटोली स्थित यादव डेयरी से मावा एवं मिल्क केक और किरन होटल से दूध पाक एवं मिल्क केक के सैंपल लिए गए। विभाग द्वारा सतत कार्यवाही जारी है।

विभाग की ओर से नागरिकों को सूचित किया है कि बाजार में मिठाई खरीदते समय रंगीन, ऐसेंस वाली मिठाइयों की जगह बिना रंग वाली मिठाइयों का प्रयोग करें। सुनिश्चित हो कि मिठाई, नमकीन एवं अन्य खाद्य पदार्थ ढंके हुए हो और खाद्य पदार्थों को भंडारित करने, परोसने एवं पैक करने के लिए न्यूज पेपर का प्रयोग नहीं किया हो। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन अथवा स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!