नर्मदापुरम। श्री विंध्याचल क्लब (Shri Vindhyachal Club) द्वारा रात्रिकालीन ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिन के पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका के सीएमओ शैलेन्द्र बड़ोनिया (CMO Shailendra Badonia) ने किया।
दूसरे मैच का शुभारंभ पूर्व आबकारी अधिकारी बीपी भारके ( BP Bharke) किया। क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्यातिथि नर्मदापुरम सिटी थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Santosh Singh Chauhan) ने भोपाल (Bhopal) के आईकॉन (Icon) खिलाड़ी मेन ऑफ द मैच शील्ड (Man of the Match Shield) देकर सम्मान किया। पहला मैच ट्रिपल इक्के जुमेराती वर्सेस रफ्तार इलेवन के बीच हुआ। रफ्तार इलेनव 25 रनों से विजय रही। दूसरा मैच स्वच्छ भारत वर्सेस अज़हर इलेवन ने खेला। अजहर इलेवन ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगहा बनाई।
कोतवाली टीआई ने क्वार्टर फाइनल के पहले पिच पर एक गेंद खेली जिसके बाद अजहर इलेवन और रफ्तार इलेवन के बीच हुआ। रफ्तार इलेवन ने 47 रन से विजय हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस दौरान श्री विंध्याचल क्लब अध्यक्ष शेट्टी चौकसे, सचिव राजेन्द्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, रवि उदासी, जित्तू राठौर, डब्बू, संतोष राठौर, दिनेश कोरी, कुंदन परिहार, संकर संकत, इमरान खान, मजहर खान, सनी दिवोलिया, नीरज बमरेले, नीरज बमरेले एवं अन्य साथी उपस्थिति रहे। मैच की एम्पायरिंग गोविंदा सैनी, व फज़़ल खान ने की।