गरबा एवं नृत्य के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन

गरबा एवं नृत्य के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन

इटारसी। आयुध निर्माणी Ordnance Factory) मार्ग पर भुवनेश्वरी समिति (Bhuvaneshwari Committee) द्वारा स्थापित 9 देवियों की प्रतिमाओं के समक्ष गरबा एवं नृत्य समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), विपिन जोशी स्मारक समिति (Vipin Joshi Memorial Committee) के अध्यक्ष रमेश के साहू (Ramesh K Sahu) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। पिछले 21 वर्षों से मदन केवट (Madan Kewat) हलवाई देवियों की 9 प्रतिमा स्थापित करते आ रहे हैं। शुरुआत में तो उन्हें किसी ने सहयोग नहीं दिया लेकिन अब गांव के लोग एवं आसपास के ग्रामीण उन्हें भरपूर सहयोग करते हैं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद पगारे ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से हम इस मार्ग से रात्रि में गुजरते हैं परंतु पहली बार हमने 9 दिनों तक भुवनेश्वरी समिति के द्वारा स्थापित नौ देवियों के दर्शन एवं कार्यक्रम देखे। समापन समारोह पर गरबा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति पर प्रथम पुरस्कार कशिश तोमर, मीनाक्षी मिश्रा, कृतिका तोमर, श्वेता नागा, रौनक राजोरिया, पूर्णिमा उइके के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति पर पूरे ग्रुप को दिया। एकल नृत्य में दीपिका मेहरा, मीनाक्षी मिश्रा, मानसी चिमनिया, मान्या महतो, सौम्या पटवा, नित्या नागा, पूनम साक्षी, बुलबुल, राधिका, रौनक राजोरिया, मानवी, प्रांजल, कृतिका, पूनम एवं राधा चौधरी को मुख्य अतिथि प्रमोद पगारे एवं विशेष अतिथि रमेश के साहू ने पुरस्कृत किया। श्री पगारे ने अपनी ओर से भी 11 सौ रुपये की राशि कलाकारों को दी। भुवनेश्वरी समिति के मदन लाल केवट, प्रवीण चिमानिया, योगीराज पटेल, गणेश महतो, अंकित रावत, कार्तिक महतो, राहुल चौधरी, नितेश केवट, अमित रावत, रोहन कैथवास एवं श्रवण कुमार चौधरी ने 10 दिनों तक रात दिन मेहनत करके आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!