commissioner Malsingh Bhayadia
नवागत कमिश्नर मालसिंह भयडिया ने किया पदभार ग्रहण
होशंगाबाद। नवागत कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह भयडिया (commissioner Malsingh Bhayadia ) ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत भयडिया ने कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त जे पी सिंह, उपायुक्त अंजलि जोसेफ, संयुक्त आयुक्त जेसी दोहर उपस्थित रहे।
CATEGORIES Sport Stories